उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण दिनांक: 15-02-2024
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 15 February, 2024 20:31
- 598

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का विवरण दिनांक: 15-02-2024
1- यूपी एसटीएफ-: एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन कर मुखबिर की सूचना के आधार पर मवाना बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के बाये वाली सड़क के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइन से अंतर्जनपदीय अवैध शस्त्र तस्करी करने वाले गिरोह के 01 शातिर अभियुक्त- विनय त्यागी पुत्र योगेंद्र त्यागी निवासी-अंबेटा शेख थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्त के कब्जे से 10 पिस्टल .32 बोर 12 मैगजीन .32 बोर 02 एटीएम कार्ड 01 मोबाइल फोन नगद 120 रूपये बरामद किया गया है।
2- जनपद बदायूं -: थाना मुजरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बिल्सी रोड रफी नगर तिराहे पर पुलिस मुठभेड़ में मुकदमे के वांछित 01 इनामियां 25,000 रूपये सहित 02 अभियुक्त- गौरव माहेश्वरी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निवासी खेरी थाना बिल्सी जनपद बदायूं गोली लगने से घायल होकर साथी करन पुत्र अनिल निवासी अकराबाद थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्त गण के कब्जे से 02 तमंचा कारतूस लूटी हुई ई रिक्शा की 02 बैटरियां बरामद किया गया है ।
3- पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ-: थाना चिनहट व क्राइम टीम/ डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास से डकैती में वांछित 02 इनामियां 25-25,000 रूपये के अभियुक्त- अनवर पुत्र वकील अहमद निवासी करगना पराग डेयरी के पीछे थाना सुभाष नगर जनपद बरेली व उस्मान पुत्र पक्ष पुत्र रब्बानी अहमद निवासी मकान नंबर 131 करेली करगना बगिया थाना सुभाष नगर जिला बरेली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्त कारण के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 01 तमंचा 12 बोर 02 जिंदा कारतूस 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 12 बोर 01 कीपैड मोबाइल नगद 800 रुपए बरामद किया गया है।
4- जनपद शाहजहांपुर-: थाना कांठ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम करमौरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 01 शातिर अभियुक्त- आसाराम पुत्र मुरली निवासी नयागांव थाना पाली जनपद हरदोई हाल पता ग्राम करमोरी थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 32 बोर 02 देसी तमंचा 315 व 12 बोर 02 पौनिया अधबनी 12 व 315 बोर 02 तमंचा बट लोहा 01 लकड़ी बट अधबनी 01 नाल लोहा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
5- जनपद बागपत -: थाना चांदी नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पांची से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 01 अभियुक्त- सोहेल उर्फ सुहेल पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम पांची थाना चांदी नगर जनपद बागपत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,अभियुक्त- के कब्जे से 06 अवैध तमंचे 315 बोर 01 तमंचा 12 बोर 01 जिंदा कारतूस 12 बोर 05 खोखा कारतूस 315 बोर 01 वेल्डिंग मशीन 02 लोहे की चादरे 10 नाल लोहा 05 लोहे की कटी हुई पत्ती व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
6 - जनपद मुजफ्फरनगर-: थाना नई मंडी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर माखियली चेक पोस्ट के सामने से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 03 अभियुक्त- सफीक अहमद उर्फ पप्पू पुत्र शकील अहमद निवासी कालकाजी दिल्ली, अजरुल पुत्र इंतजार निवासी मानकपुर थाना उझानी जनपद बदायूं, नजरुल पुत्र बाबू निवासी असोली थाना जनपद बदायूं हाल निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद का जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है अभियुक्त गण के कब्जे से 02 लाख 40,000 रुपए नगद 01 किलोग्राम कॉपर 03 मोबाइल फोन 02 फर्जी आधार कार्ड 01 सीज सुदा गाड़ी बरामद किया गया है।
7- जनपद सहारनपुर-: थाना देवबंद व थाना गागलहेड़ी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन देवबंद के पास से सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी से पैसा हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 04 शातिर जालसाज अभियुक्त- विशाल पुत्र राजकुमार निवासी जनपद पटना (बिहार) , दीपक श्रीवास्तव पुत्र जगदीश शरण जनपद मुजफ्फरनगर, तुषार उपाध्याय पुत्र सुबोध कुमार निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर , सलाउद्दीन पुत्र मंगलु उद्दीन निवासी पूर्वी मुस्तफाबाद लोनी देहात थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्त गण के कब्जे से नगद 50,000 रूपये 01 लैपटॉप 01 लेदर बैग 06 मोबाइल फोन 02 एटीएम कार्ड 07 फर्जी नियुक्ति पत्र 08 फर्जी आवेदन पत्र भारतीय रेलवे बोर्ड के 01 आधार कार्ड 01 हाई स्कूल की फर्जी 01 इंटरमीडिएट की मार्कशीट बरामद किया गया है।
8- जनपद जालौन-: थाना माधौगढ़ व मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फल स्वरुप माननीय न्यायालय एडीजे/ स्पेशल एससी एसटी कोर्ट उरई जनपद जालौन द्वारा अभियुक्त मकरंद उर्फ टुनटुन पुत्र नाथू सिंह निवासी अकबरपुरा थाना माधौगढ़ जनपद जालौन को *दोष सिद्ध पाए जाने पर आजीवन सश्रम कारावास की सजा एवं 01 लाख 21,250 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया है।
9- जनपद मऊ -: थाना हलधरपुर व मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फल स्वरुप माननीय विशेष न्यायालय ( बाल न्यायालय) कोर्ट जनपद मऊ द्वारा अभियुक्त- सिंटू पाल उर्फ अविनाश पाल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगवा मोहनपुरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को दोष सिद्ध पाए जाने पर 10 वर्ष का कठोर कारावास भिन्न-भिन्न धाराओं में कुल 55,000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया है।
10- जनपद अलीगढ़-: थाना कोतवाली नगर व मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फल स्वरुप माननीय न्यायालय विशेष पोक्सो एक्ट जनपद अलीगढ़ द्वारा अभियुक्त- नासिर उर्फ जग्गा पुत्र जाकिर निवासी भोजपुर थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ को दोषसिद्ध पाए जाने पर 25 वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं 50,000 रूपये के अर्थ दंड से दंडित किया गया है।
Comments