1985 के एक रेस्टोरेंट के खाने के बिल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 1 October, 2024 10:43
- 205

1985 के एक रेस्टोरेंट के खाने के बिल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी पुराने दिन याद आ जाएंगे. अगर आप उस वक्त की पीढ़ी से हो तो. बिल में 4 आइटम की टोटल कोस्ट 26.30 रुपये दिखाई गई है, जिसमें 24.30 रुपये का खाना और 2 रुपये टैक्स जोड़ा गया है. इस बिल को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. बिल में आज 250 रुपये में मिलने वाली दाल मखनी सिर्फ 5 रुपये में दी गई है, इसके अलावा शाही पनीर की कीमत 8 रुपये है तो वहीं 150 रुपये का रायता केवल 5 रुपये में परोसा गया है. आप इस बिल को देख क्या कहेंगे..?
Comments