भारतीय एकता मंच ने जरूरतमंद लोगो को किया जागरूक।

भारतीय एकता मंच ने जरूरतमंद लोगो को किया जागरूक।

चंडीगढ़

भारतीय एकता मंच ने जरूरतमंद लोगो को किया जागरूक।                       

भारतीय एकता मंच ने लोगों को किया जागरूक लोगों के लिए बना मसीहा भारतीय एकता मंच ने काफी टाइम से लोगों की भलाई के काम किए हैं जैसे जरूरतमंद लोगों के लिए राशन गरीब बच्चों के लिए स्कूल की पढ़ाई के लिए किताबें बेरोजगार लोगों के लिए नौकरी जरूरतमंद  लोगों के लिए कपड़े , बूट और काफी कुछ किया है और वह आगे चलकर भी सोशल  काम करता रहेगा और जैसे खून दान,( वलंङ कैप) ( मेडिकल जांच कैप) 

 अस्पताल के लिए रहने की व्यवस्था जब हिमाचल में आपदा आई थी तो भी भारतीय एकता मंच ने  कुछ लोगों की सहायता की थी और आगे भी भारतीय एकता मंच ऐसे काम करती रहेगी लोगों के भलाई के काम करती रहेगी, आज हमने आपस में भारतीय एकता में कोर कमेटी के मेंबर ने मीटिंग की उसमें श्री नरेंद्र जतिक फाउंडर कम कनबिनयर और पुनीत महाजन फाउंडर कम जनरल सेक्रेटरी ,भाग सिंह चौहान फाउंडर कम एडवाइजर, प्रधान सुनीता ठाकुर और ममता बंसल बाय अध्यक्ष और सब कोर कमेटी के कुछ सदस्य और गवर्नर बॉडी के कुछ सदस्यों ने एक जूट कर एक छोटी सी कार्य करनी रखी उसमें जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ बातें आपस में वार्तालाप की और लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं भारतीय एकता मंच सरकार से पंजीकृत( रजिस्टर्ड) है जो लोगों की भलाई के लिए बनाई गई है लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य बनता है हमारा फर्ज है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी भारतीय एकता मंच में शामिल करें और उन सभी भाई-बहन बड़े, छोटों को हम यह बताना चाहते हैं कि हमें जिंदगी में कभी भी डर के नहीं रहना चाहिए ईमानदारी और निष्ठा से हमें आगे बढ़े और हर दुख में सबका साथ दें अपनों का साथ दें और हमारा यह भारतीय एकता मंच ग्रुप जो है वह एक संस्था है जो कि गरीब जरूरतमंद, कमजोर वर्ग व्यक्तियों के लिए है जो हमारी संस्था से जुड़े हैं हम उनकी मदद कर सके किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो हम उसको बैठकर सुलझाएं और उसको आपस में ही निपटाएं ,आजकल कोई किसी के काम नहीं आता है एक दूसरे को देखकर आपस में ही जलते हैं तो मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप हमारी इस भारतीय एकता मंच में जुड़े  आपक हम जरूरत मदं की सहायता करेंगे जो बहुत कमजोर वर्ग के लोग हैं या किसी प्रकार की कोई भी लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है किसी प्रकार का कोई भी दुख है उन जरूरतमंदों के लिए ही है ग्रुप बनाया गया है यह ग्रुप यह संस्था सरकार से पंजीकृत है रजिस्टर है इसमें हर जिला हर स्टेट हर कस्बे के लोग हमारे साथ जुड़े हैं उत्तराखंड, पंजाब ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश, इत्यादि और भारत के बाहर भी हमारे इस ग्रुप में बहुत से मेंबर जुड़े हैं और कुछ ने तो गुप्त दान देकर भारतीय एकता मंच की शान और शोभा भी बढ़ाया है तो आप सब से गुजारिश है कि आप ज्यादा से ज्यादा इस मंच में हर व्यक्ति को जोड़े जो जरूरतमंद व्यक्ति है या किसी की कोई मजबूरी है वह इस ग्रुप में जुड़ सकता है कोई जोर जबरदस्ती नहीं है अपने मन, तन,दिल से ही जुड़े

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *