चंडीगढ़ सेक्टर 17 में , चल रहे अवैध ढंग से ,समोसा और ब्रेड पाकोडा बनाने का कार्य।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 26 March, 2024 21:56
- 241

चंडीगढ़ सेक्टर 17 में , चल रहे अवैध ढंग से ,समोसा और ब्रेड पाकोडा बनाने का कार्य।
सुनील पांडेय चंडीगढ़
चंडीगढ़ नगर निगम सेक्टर 17 के अंतर्गत क्या ,दुकानदारों से पैसा लेकर उसे चलाता है। आम जनता का सवाल ,कानून की उड़ा रहे लोग धज्जियां ,प्रशासन मूक दर्शक हैं । कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं ।मीडिया के संज्ञान में लाने के बावजूद भी, नहीं हटाई गई दुकाने ,क्या एरिया इंस्पेक्टर पैसे लेता है । क्या यह धंधा सालों से चल रहा है ।इस पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोई भी क्यों नहीं होती ,क्यों दुकानदारों पर नकेल नहीं कसी जाती करप्शन जारी है। प्रशासन कर्मचारी कितने इतने मस्त हैं। कि ,उन्हें मीडिया द्वारा आगाह करने पर भी ,उनको उस जगह पर से नहीं उठाया जाता। सवाल आम जनता का है। क्या ऐसे ही चलता रहेगा करप्शन, अगर व्यक्ति ऐसे पकौड़े खाने से, बीमार पड़ जाय तो क्या प्रशासन जिम्मेदारी लेगा ।एक बड़ा सवाल है।
Comments