सेक्टर 17 में कभी भी हो सकता है हादसा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बेखबर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 18 March, 2024 22:00
- 219

चंडीगढ़
सेक्टर 17 में कभी भी हो सकता है हादसा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बेखबर
सुनील कुमार पांडेय
चंडीगढ़ सेक्टर 17 में पुरानी बिल्डिंग जिस पिलर पर खड़ी है। वह पिलर कभी भी टूट सकता है। और बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन म्युनिसिपल कॉरपोरेशन या तो देखना नहीं चाहता, या देखकर भी अनदेखा कर देता है। या हादसे का इंतजार कर रहा है। आम जनता का आरोप है । क्या मुंशीपाल कॉरपोरेशन हादसा होने पर , इस बिल्डिंग के पिलर को ठीक करायेगी , यह परेशानी सिर्फ जनता को देखती हैं । म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बैठे हुए ऑफिसर आते हैं। टाइम पास करते हैं ।और चले जाते । लेकिन ऐसे पिलर उनको दिखाई नहीं देते।
Comments