आरएसएस ने किया युवा सम्मेलन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 March, 2024 09:09
- 2767

मथुरा
आरएसएस ने किया युवा सम्मेलन
आरएसएस के युवा सम्मेलन में मंचासीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक अरूण पांचजन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचारक आरेंद्र, कार्यवाह विजय बंटा, सह कार्यवाह श्रीओम,
युवा राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने : अरूण पांचजन्य
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर युवा सम्मेलन समिति द्वारा रतन लाल फूल कटोरी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गोवर्धन मार्ग में रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। वक्ताओं ने युवाओं से आव्हान किया कि राष्ट्र का युवा संस्कारी होने के साथ-साथ अन्वेषक, स्वावलम्बी और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। सम्मेलन के मुख्य वक्ता अरूण पांचजन्य विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि युवा कैसे समाज को मजबूत कर सकता है और समाज में चल रही है बुराइयों को कैसे खत्म कर सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण मानसिक विकास एवं जागरूकता के लिए युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इससे युवाओं में आर्थिक, सामाजिक, शासकीय एवं सांस्कृतिक क्षेत्र जैसे प्रासंगिक विषयों का प्रतिपादन होगा। विभाग प्रचारक ने युवाओं से आव्हान किया कि युवा राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। इससे पूर्व मुख्य अतिथि क्रांतिकारी डॉ० सत्यमित्रानंद महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० रंजीत चौधरी मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं महानगर संघ चालक लक्ष्मी नारायण ने भारत माता के चित्रपट पर सामूहिक रुप से माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचारक आरेंद्र, कार्यवाह विजय बंटा, सह कार्यवाह श्रीओम, बौद्धिक प्रमुख संजय, नगर प्रचारक बलवेंद्र साधू, भाग प्रचारक कुलदीप, अजय, चंद्रभान, विवेक सिरोही एवं विवेक चौधरी सहित हजारों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर विद्यार्थी प्रमुख पवन ने किया।
Comments