-- होलिका दहन को लेकर युवाओं में खासकर ज्यादा उत्साह होता है

-- होलिका दहन को लेकर युवाओं में खासकर ज्यादा उत्साह होता है

सबको जगा रही है टोली, एक जगह ही जलेगी होली

-- होलिका दहन को लेकर युवाओं में खासकर ज्यादा उत्साह होता है

होलिका दहन को लेकर युवाओं में खासकर ज्यादा उत्साह होता है, तभी तो होली बढ़ाने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाते हैं। कई मोहल्लों में तो एक-दो नहीं बल्कि हर गली में होलिका दहन की परंपरा चलती आ रही है। अबकी बार झड़ीना गांव में एक मोहल्ले के लोगों ने एक ही स्थान पर होली जलाने का निश्चय किया। शाह टाइम्स की पहल को सराहते हुए लोगों ने अभी से एक ही स्थान पर होली जलाने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है। प्रत्येक गली में जाकर लोगों से एक ही स्थान पर होली जलाने की अपील करते हैं। इतना ही नहीं होलिका दहन में सबकी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। साथ ही इस बार लकड़ी के साथ गोबर के ऊपले भी प्रयोग करने की बात कहते हैं, ताकि पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके।

-- शाह टाइम्स की पहल वाकई अनुकरणीय है। इस बार हम अपने युवा साथियों के साथ घर-घर संपर्क कर रहे हैं।और एक ही स्थान पर होलिका दहन करेंगे। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखेंगे कि होलिका दहन से किसी भी प्रकार का नुकसान न होने पाए।

मनु शर्मा

---अभी तक तो हम लोग होलिका दहन में लकड़ी ही जलाते आ रहे हैं लेकिन इस बार हम लोगों ने तय किया है। कि लकड़ी के साथ गोबर के उपले भी होली में जलाएंगे, जिससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

 आशीष त्यागी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *