यरुशलम के निकट कई बस्तियों की तरफ मिसाइल दागी गई थी.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 29 September, 2024 14:14
- 126

लेबनान की तरफ से माले अदुमीम शहर सहित यरुशलम के निकट कई बस्तियों की तरफ मिसाइल दागी गई थी. जिसके बाद सिक्योरिटी अलार्म बजने लगे थे.इस पर नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत मध्य पूर्व की सत्ता संरचनाओं को नया आकार देगी. उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि इजराइल की सेना क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, हमला कर सकती है.
Comments