यूक्रेन ने दे दी रूस को बड़ी चोट! पहले देश में घुसा, अब मार गिराया 36 मिलियन डॉलर का ये फाइटर जेट
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 16 August, 2024 08:29
- 102

यूक्रेन ने दे दी रूस को बड़ी चोट! पहले देश में घुसा, अब मार गिराया 36 मिलियन डॉलर का ये फाइटर जेट
कुर्स्क इलाके में पिछले 6 दिनों से यूक्रेन की सेना की रूस के साथ भीषण जंग चल रही है. पिछले हफ्ते ही टैंक और तोपखाने से लैस करीब 1000 यूक्रेनी सैनिक इस इलाके में घुस गए थे
पिछले ढाई साल से जारी जंग में यूक्रेन पहली बार लड़ाई को रूसी जमीन पर ले जाने में कामयाब रहा है. इस बीच यूक्रेन की सेना ने बुधवार (15 अगस्त) को दावा किया है कि उसकी सेना ने कुर्स्क इलाके के ऊपर रूस के सबसे महंगे लड़ाकू विमानों में से एक को मार गिराया है
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बुधवार (15 अगस्त) को एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा कि, "यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने रूसी दुश्मन के सुखेई-34 (Su-34) बमवर्षक विमान को नष्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि विमान में आग लगी है और मलबा भी है.
रूसी सुखोई Su-34 लड़ाकू विमान की क्या है खासियत?
कीव पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, Su-34, जिसे फुलबैक के नाम से भी जाना जाता है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत लगभग 36 मिलियन डॉलर है. इसे रूस का सबसे बेहतर लड़ाकू बमवर्षक माना जाता है. हालांकि, फोर्ब्स मैगजीन ने पहले बताया था कि इस विमान में सेंसर, एवियोनिक्स और स्मार्ट हथियार हैं जो इसे अपने टारगेट को जल्दी से पहचानने में मजबूती देते हैं.
यूक्रेन का दावा- 10 दिन में रूस के 10 लड़ाकू विमान मार गिराए
यूक्रेन आर्मी ने पहले भी रूसी Su-34 के साथ लंबे समय तक मार करने का सिलसिला जारी रखा है. जहां बीते फरवरी महीने में यूक्रेनी सेना ने दावा करते हुए कहा कि उसने एक हफ्तें में चार Su-34s और 10 दिनों में कुल 10 रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. हालांकि, यह घटना ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन रूसी क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है. सेना के कमांडर इन चीफ ओलेक्सेंडर सिरस्की के अनुसार, बुधवार तक 74 बस्तियां यूक्रेन की सेना के नियंत्रण में आ गई हैं.
रूस के 300KM अंदर यूक्रेन का अटैक
करीब ढाई साल पहले, फरवरी 2022 में जब रूस और यूक्रेन की लड़ाई शुरू हुई थी, तब यह एकतरफा मानी जा रही थी. रूस का पलड़ा भारी चल रहा था. सेना से लेकर हथियार के मामले में यूक्रेन उसके आगे कहीं नहीं ठहरता था, मगर, अब यूक्रेन का पलड़ा भारी नजर आने लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना की सबसे बड़ी ताकत उसके ड्रोन बनकर उभरे हैं. हाल ही में यूक्रेन ने ड्रोन से ही रूस की सीमा में 300 किलोमीटर अंदर लिपियस्क एयरबेस पर हमला किया.
#tejyugnews
Comments