योग’ ही ‘जीवन’ःडा. नवीन सिंह

योग’ ही ‘जीवन’ःडा. नवीन सिंह

‘योग’ ही ‘जीवन’ःडा. नवीन सिंह

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 12 दिसम्बर 2025 को उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में योगाचार्य डॉ. नवीन सिंह, अध्यक्ष (पूर्वी जोन), इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चौप्टर, को निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया। आयोजक संस्था की ओर से नोडल प्रभारी अमन सेन तथा उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने डॉ. सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें यह विशेष जिम्मेदारी प्रदान की। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट योगाभ्यास प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद निम्न परिणाम घोषित किए गए। प्रथम स्थान हरीश कुमार जूनियर हाई स्कूल शेरवा डीह सेकेंड, विक्रमजोत। द्वितीय स्थान अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय रामपुर रेवती। तृतीय स्थान अजीत कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय चरकैला कुदरहा

डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों का उत्साह, अनुशासन और योग के प्रति समर्पण अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि “योग ही जीवन है, और इसे जनदृजन तक पहुँचाने का संकल्प हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में बस्ती की पूरी टीम, अध्यापकों और योग प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में स्वास्थ्य, संतुलन और मानसिक एकाग्रता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ गोविन्द प्रसाद, डॉ रविनाथ, कल्याण पाण्डेय, अलीउद्दीन खान, कुलदीप चौधरी, वर्षा पटेल, अमन सेन, सरिता चौधरी, वंदना चौधरी, मो इमरान खान, अनिल चौधरी, नवनीत कुमार आदि उपस्थित रहे है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *