वार्ड 31 कजहेड़ी में आज गुगा माड़ी प्रधान जगबीर सिंह जग्गा जी द्वारा कार्यक्रम रखा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 March, 2024 22:19
- 314

वार्ड 31 कजहेड़ी में आज गुगा माड़ी प्रधान जगबीर सिंह जग्गा जी द्वारा कार्यक्रम रखा । कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष ललित चौहान जी, एरिया पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू जी, मंडल उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह बावा जी,महामंत्री देवेंद्र सिंह जी, दीप वर्मा जी और कजहेड़ी गुगा से जितेंद्र बाली जी, सरवन जी , दीपू जी , अमन जी ,दलबीर जी एव कजहेड़ी उपस्थित रहे । आज की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कजहेड़ी वासी ने विस्वास दिलवाया की कजहेड़ी के हर बूथ पर कमल खिलेगा
अबकी बार 400 पार
Comments