Tejyug News

Tejyug News
  • जनवरी प्रयागराज सरकारी सस्ता गल्ला परिषद के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री रमेश पासी के नेतृत्व में प्रयागराज के कोटेदारों ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी को उनके अलकापुरी निवास पर कोटेदारों को उचित लाभांश दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि हरियाणा एकेरल एगोवाए दिल्लीए में कोटेदारों को ₹200 प्रति कुंतल और गुजरात महाराष्ट्र में ढाई सौ रुपए प्रति कुंतल और राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल कोटेदारों को लाभांश दिए जा रहे हैं परंतु उत्तर प्रदेश में ₹90 प्रति कुंतल लाभांश कोटेदारों को दिए जा रहे हैं जो उचित नहीं है और और पूरे देश में मोदी सरकार के द्वारा वन नेशन और वन राशन की नीति चल रही है तो उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के साथ भेदभाव ना किया जाए उन्हें भी अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कम से कम ₹200 प्रति कुंटल का उचित लाभांश मुहैया कराया जाए इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने सभी कोटेदारों को आश्वासन दिया और कहा कि आपकी मांग को लेकर हम मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जी से वार्ता करेंगे और आपकी मांगों को लेकर समर्थन करेंगे
  •  इस अवसर पर  सुनील गुप्ताए साजिद अंसारी एअनिल भारतीयए शेखर जायसवाल एवसीम अहमदए भोले पालए चिकन लालए  सत्येंद्र कुमारए संतोष अग्रहरि  आदि लोग कोटेदार थे
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *