सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से

सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से

चंडीगढ़

सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से

सुनील कुमार पांडेय 

दोशीयो पर सखत कारवाई कर वहां बीट बाकस बनाया जाए 

आज चंडीगढ़ सैकटर 39 सी की मेन पारक में बापरी घटना निंदनीय है वहां रोजाना ही सकूल की छुटी के समय बाहर से लडके आकर रोजाना ही लडाई करते हैं रैजीडैंट वैलफेयर एसोसीएशन की तरफ से परैजीडैंट जगतार सिंह चौता ने इस सबंध में यहां पुलिस बीट बाकस बनाने के लिए SSP sahib चंडीगढ़ को लिखती रूप में लैटर भी दिया था जिस पर पुलिस ने 3 बार बुलाया बातचीत हुई लेकिन पुलिस बीट बाकस नही बना वहां रहने वाले लोगों में डर भै बना रहता है बहुत बार तो यह गुंडे वहां रूक कर नशा भी सपलाई करते हैं मै चंडीगढ़ के SSP sahib को बेनती करता हूँ कि दोशी लोगों के खिलाफ सखत कारवाई की जाए और हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए बहां पुलिस बीट बाकस बनाया जाए जी 

जगतार सिंह चौता परैजीडैंट RWA 39-C सलाहकार कराफड चंडीगढ़

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *