सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 March, 2024 19:52
- 123

चंडीगढ़
सेक्टर 39 आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जगतार की अपील एसपी चंडीगढ़ से
सुनील कुमार पांडेय
दोशीयो पर सखत कारवाई कर वहां बीट बाकस बनाया जाए
आज चंडीगढ़ सैकटर 39 सी की मेन पारक में बापरी घटना निंदनीय है वहां रोजाना ही सकूल की छुटी के समय बाहर से लडके आकर रोजाना ही लडाई करते हैं रैजीडैंट वैलफेयर एसोसीएशन की तरफ से परैजीडैंट जगतार सिंह चौता ने इस सबंध में यहां पुलिस बीट बाकस बनाने के लिए SSP sahib चंडीगढ़ को लिखती रूप में लैटर भी दिया था जिस पर पुलिस ने 3 बार बुलाया बातचीत हुई लेकिन पुलिस बीट बाकस नही बना वहां रहने वाले लोगों में डर भै बना रहता है बहुत बार तो यह गुंडे वहां रूक कर नशा भी सपलाई करते हैं मै चंडीगढ़ के SSP sahib को बेनती करता हूँ कि दोशी लोगों के खिलाफ सखत कारवाई की जाए और हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए बहां पुलिस बीट बाकस बनाया जाए जी
जगतार सिंह चौता परैजीडैंट RWA 39-C सलाहकार कराफड चंडीगढ़
Comments