दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर विवाद कम होने के बजाय और बढ़ गया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 13 August, 2024 15:13
- 123

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर विवाद कम होने के बजाय और बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने CM अरविंद केजरीवाल के मंत्री के निर्देश को लागू करने से मना कर दिया है. विभाग ने मंत्री गोपाल राय को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में विभाग ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस मामले को ऊपरी स्तर पर संज्ञान में लाया गया है और फैसले की प्रतीक्षा की जा रही है. दिल्ली जेल नियम के तहत गोपाल राय ने जिस तरह का कम्युनिकेशन दिया है, वो उचित नहीं है.'' इससे पहले केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी थी. अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त को मेरी जगह मंत्री आतिशी इस बार तिरंगा झंडा फहराएंगी. उसके बाद LG कार्यालय ने सोमवार तक उस पर कोई जवाब नहीं दिया था.
Comments