दबंग सिक्योरटी गार्ड ने सरेआम बिजली कर्मियों को धमकाया, वीडियो वायरल

दबंग सिक्योरटी गार्ड ने सरेआम बिजली कर्मियों को धमकाया, वीडियो वायरल

दबंग सिक्योरटी गार्ड ने सरेआम बिजली कर्मियों को धमकाया, वीडियो वायरल

मुकेश कुमार

बुगरासी : चौकी क्षेत्र निवासी बिजली विभाग में ही तैनात एक दबंग सिक्योरटी गार्ड द्वारा बिजली कर्मियों से अभद्रता व धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी द्वारा लाइनमेन को खूब जमकर गालियां सुनाई जा रही हैं। जिसे सुनकर पीड़ित लाइनमेन चुप खड़ा है। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई है।

बताया गया है कि बुधवार की दोपहर बुगरासी बिजलीघर के बिजली कर्मी टीम सहित कनेक्शन काटने के लिये जलालपुर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान स्याना में एक्सईएन की सुरक्षा ने तैनात कस्बा क्षेत्र के गांव का निवासी एक दबंग सिक्योरटी गार्ड आ धमका और टीम से कटे हुए कनेक्शन को जोड़ने के लिये ज़बरदस्ती करने लगा। कनेक्शन न जोड़ने पर उक्त गार्ड ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोपी गार्ड अभद्रता के साथ लाइनमेन को खूब गाली गलौंच कर धमकी देने लगा। इतने के बावजूद लाइनमेन चुपचाप सबकुछ सुनता रहा। इसी दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने घटना की वीडियो बना ली, जिसको भांपकर उक्त दबंग ने मारपीट नहीं की। आरोपी वीडियो में साफ साफ भुगतने की धमकी दे रहा है, और विभाग के लोग हंसकर बचाव कर रहे हैं। बताया जाता है कि पीड़ित लाइनमेन ने मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया है।

विभागीय टीम कनेक्शन काटने गई हुई थी। गार्ड जबरन कोई कनेक्शन जोड़ने का दबाव बना रहा था। कनेक्शन न जोड़ने पर लाइनमेन के साथ अभद्रता की गई। घटना को लेकर उक्त गार्ड ने अपनी गलती मान ली है।

दिलेराम, जेई बिजलीघर बुगरासी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *