तार चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार 4.40 किलो तार व वाहन बरामद!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 24 July, 2025 19:26
- 233

हापुड़ न्यूज़
तार चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार 4.40 किलो तार व वाहन बरामद!
दिल्ली NCR में विद्युत तार चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार:4.40 कुंतल तार और वाहन बरामद; 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार की शाम विद्युत तार चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4.40 कुंतल चोरी का विद्युत तार, केबल काटने के कटर, एक तमंचा, कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किया वाहन बरामद हुआ है।दरअसल, मामला 19 जुलाई का है। कालिका कांट्रेक्टर फर्म के मालिक विकास त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी फर्म सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड की आरडीएसएस योजना के तहत सब स्टेशन गोहरा के पोषक फीडर आरिफपुर पर काम कर रही थी। चोरों ने रात में 8 से 10 पोलों से विद्युत तार चुरा लिए थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोहरा आलमगीरपुर और मुदाफरा गांव के बीच ईख के खेत से दो आरोपियों को पकड़ा। दोनों आरोपी मेरठ जिले के मुंडाली गांव के रहने वाले हैं। इनके नाम इस्लाम और शाकिब हैं।थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। ये लंबे समय से विद्युत तार चोरी कर रहे थे। मेरठ और हापुड़ जनपदों में इनके खिलाफ चोरी, विद्युत अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य चोरियों की भी जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments