तीन दिन बाद भी नहीं मिला पश्चिमी यमुना नहर से रजत का शव
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 15 April, 2024 22:29
- 189

लाडवा
तीन दिन बाद भी नहीं मिला पश्चिमी यमुना नहर से रजत का शव
(नरेश गर्ग):
शनिवार को लाडवा ब्लॉक के गांव मेहरा से तीन दोस्त हिनौरी की तरफ घूमने के लिए गए थे और रास्ते में हिनोरी नहर पर नहाने के लिए रुक गए थे। जिनमें से दो दोस्तों को तो गोताखोरों द्वारा बचा लिया गया था। परंतु एक युवक नहर में डूब गया था, जिसका 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।
लाडवा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने हिनौरी नहर पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिन से गोताखोर रजत के शव की तलाश कर रहे हैं, परंतु उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को डीएसएफआर की टीम, केडी बी से बुलाए गए 6 गोताखोर व दो आक्सीजन सिलेंडरों के साथ लगातार रजत के शव की तलाश की जा रही है, परंतु अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उसके शव के मिलने की उम्मीद है। वही उन्होंने कहा कि गोताखोर प्रगट सिंह व उसकी टीम को भी मौके पर उसके शव की तलाश करने के लिए बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर प्रगट सिंह सहित पूरी टीम रजत के शव की नहर में तलाश कर रही थी। परंतु समाचार लिखे जाने तका उसका शव नहीं मिला था।
15 लाडवा 8: लाडवा के हिनौरी स्थित पश्चिमी यमुना नहर पर गोताखोर प्रगट सिंह की टीम मौके का निरीक्षण करते हुए।
Comments