तालाब में नहाने गए युवक की मौत, मचा कोहराम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 March, 2024 21:44
- 82

तालाब में नहाने गए युवक की मौत, मचा कोहराम
बुलंदशहर राजेंद्र सिंह
बुलन्दशहर.खानपुर क़स्बा के मौहल्ला हरिजन बस्ती स्थित तालाब में होली के दौरान नहाने गया युवक बीस वर्षीय दीपक उर्फ़ चैटी की डूबने से मौत हो गई। क़स्बा के मौहल्ला हरिजन बस्ती इलाके में स्थित तालाब में सोमवार को बीस वर्षीय दीपक उर्फ़ चैटी तालाब में नहा रहा था कुछ देर बाद देखते ही देखते वह गहराई में चला गया युवक को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद लोग युवक को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक युवक पानी में डूब चुका था। होली की खुशियों में डूबे कस्बे में देखते ही देखते कोहराम मच गया और कस्बे के लोग पोखर में युवक के शरीर की तलाश में जुट गए इस घटना की सूचना मिलने पर सीओ स्याना , एसडीएम स्याना व खानपुर थानाध्यक्ष फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचे जिसके बाद सीओ स्याना भास्कर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम , गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव पोखर से निकाला जा सका। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया।
Comments