तेजस्वी यादव ने कहा, 'असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं “योगी का चाइनीज़ वर्जन”
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 31 August, 2024 21:40
- 109

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ हमलावर होते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने असम में नमाज के लिए विधानसभा कार्यवाही के दौरान मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक के प्रावधान को खत्म करने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की. इस मामले में तेजस्वी ने असम CM की तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर डाली. तेजस्वी यादव ने कहा, 'असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं “योगी का चाइनीज़ वर्जन” बनने के प्रयास में जान बूझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले कृत्य करते रहते हैं'
Comments