SSP आवास पर सिपाही ने सरकारी बंदूक से खुद को मारकर दी जान

SSP आवास पर सिपाही ने सरकारी बंदूक से खुद को मारकर दी जान

SSP वास पर सिपाही ने सरकारी बंदूक से खुद को मारकर दी जान, पहरे पर थी ड्यूटी

सहारनपुर जनपद में एसएसपी आवास पर तैनात एक सिपाही ने सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की ड्यूटी पहरे में लगी थी। गोली की आवाज सुनकर एसएसपी आवास परिसर में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिपाही काफी से तनाव में था। 

देर रात को दिया घटना को अंजाम

थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का आवास है। अमित कुमार (37) की ड्यूटी एसएसपी आवास पर पीछे की तरफ पहरे में लगी थी। गुरुवार की देर रात अमित ने अपनी सरकारी बंदूक से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आवास परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

  • मेरठ का रहने वाला था अमित

परिसर में ड्यूटी कर रहे अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित खून से लथपथ पड़ा है। मौके पर पहुंची थाना जनकपुरी पुलिस ने जानकारी जुटाई। सिपाही अमित मेरठ के बहसूमा गांव का रहने वाला है, जो काफी समय से तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी कुछ देर बाद सहारनपुर पहुंच जाएंगे। 

अमित 2010 में सिपाही के पद पर हुआ था भर्ती

पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार 2010 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। नौकरी लगने से पहले ही उसकी शादी शिल्पा से हुई थी। सिपाही के एक बेटा-बेटी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि सिपाही अमित कुमार एसएसपी आवास पर ड्यूटी कर रहा था। मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *