श्री रामलला की निकाली गई शोभायात्रा हजारों राम भक्त हुए शामिल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 23 January, 2024 09:17
- 119

अयोध्या
जनपद की प्रमुख बाजारों में सुमार बारुन बाजार में राम भक्तों ने विशाल शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया शोभायात्रा एवं झांकी दोपहर 12 बजे से सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी बारुन से अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर निकलकर बारुन चौराहा, भीम का पुरवा, अंधीअंधा श्रवण आश्रम पर मंदिर के महंत स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने पूजा कराई इसके बाद शोभायात्रा देवरिया गांव से होते हुए बारुन बाजार में तमसा पुल तक गई और वापसी में पुनः हनुमानगढ़ी पर आकार समाप्त हुई। भव्य शोभायात्रा के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं का स्वागत करते प्रसाद वितरण किया।इस अवसर पर राम भक्त नवल जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, अभिषेक कौशल, श्याम किशोर कौशल, राजेश कौशल, राकेश जायसवाल, शैलेश जायसवाल, संदीप कसौधन, राजू गुप्ता, अर्जुन सिंह, दीपक पाठक, संजय जायसवाल, ऐश्वर्या जायसवाल, पंकज कौशल, रामदेव कौशल, महेश कौशल, रवि कौशल, रोशन गुप्ता, बंटी कौशल, संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments