शंकर लोधी के सामने कुदरहा के कार्यकर्त्ताओं ने खोली बेईमानों की पोल

शंकर लोधी के सामने कुदरहा के कार्यकर्त्ताओं ने खोली बेईमानों की पोल

शंकर लोधी के सामने कुदरहा के कार्यकर्त्ताओं ने खोली बेईमानों की पोल

-जब इन लोगों ने देखा कि उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा तो इन लोगों ने जबरिया दरवाजा खोल अपनी बात कही

-चुनाव अधिकारी शंकर लोघी ने प्रदेश कमेटी को इस बारे में जानकारी देने का आयवासन दिया

-मंडल अध्यक्ष चुनाव में गलत तरीके से चयन करने का लगाया आरोप

बस्ती। कुदरहा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि को अनियमित रुप से अध्यक्ष बनाए जाने का मामला गहराता जा रहा है। शुक्रवार को जिला चुनाव अधिकारी शंकर लोधी से कुदरहा मंडल के पुराने कार्यकर्ताओं का प्रतिनिध् िमंडल मिला, और अध्यक्ष चुनाव में गलत तरीके से चयन करने का लगाया आरोप। पहले इन लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन यह जबरिया मिलकर अपनी बात रखी। इस पर चुनाव अधिकारी प्रदेष नेतृत्व को इसकी जानकारी लिखित में देने का आष्वास दिया। यहां एक सामान्य व्यक्ति को जो केवल बार सक्रिय सदस्य हैं और कभी मंडल कार्यकारिणी में नहीं रहा है, जबकि मंडल अध्यक्ष के लिए नियम था कि दो बार सक्रिय सदस्य और मंडल कार्यकारिणी में रहना अनिवार्य था लेकिन नियम को दरकिनार करके गलत तरीके से मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है, इसको लेकर पुराने

कार्यकर्ताओं ने जिला चुनाव अधिकारी का घेराव करना चाहा तो दरवाजा बंद था कहा गया कि अभी वो व्यस्त हैं बड़ी मस्कत के वाद दरवाजा खुला और कार्यकर्ताओं की पीडा को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राम सिंगार ओझा ने दरवाजा खोला या और साथ गये भी और सभी की बात का समर्थन करते हुए बोले की आप लोग बहुत पुराने हैं हम बहुत दिनों से आप लोग को जानते है इसके बाद सभी ने जिला चुनाव अधिकारी से मुलाकात की मंडल अध्यक्ष के चुनाव में धांधली और गलत तरीके से हुए चुनाव के बारे में अवगत कराया इस पर जिला  चुनाव अधिकारी ने कहा कि मंडल चुनाव अधिकारी सुनील सिंह की गलती है जब कार्य कर्ताओं ने कहा कि जो लेटर वायरल हुआ है उस पर आपकी साइन है तब  शिकायत को नोट करके बोले कि जिला अध्यक्ष चुनाव के बाद इस पर विचार करके निर्णय लिया जाएगा

इस मौके पर पंकज शुक्ल ने कहा कि मैंने आपको चुनाव से पहले भी अवगत कराया था कि दुर्गेश न तो दो बार सक्रिय सदस्य हैं और न कभी मंडल कार्यकारिणी में रहे हैं उसके बाद भी उनको गलत तरीके से पिछडा वर्ग दिखा कर मंडल अध्यक्ष बना दिया गया

इस मौके पर बलवंत सिंह ने कहा कि 2010 से लगातार सक्रिय रूप से भाजपा में है उसके बाद भी पुराने कार्यकर्ताओं को इग्नोर किया गया। इस मौके पर रवि कुमार पाण्डेय ने कहा कि 2012 से भाजपा में लगातार सक्रिय रूप से है और तीन बार सक्रिय सदस्य भी इसके बाद भी मुझे इग्नोर किया गया। विरेन्द्र राजभर ने कहा कि हम पिछड़ी जाति से है और लगातार दो बार सक्रिय सदस्य हैं अगर पिछड़ा बनाना था तो मुझे बनना था, लेकिन गलत तरीके से सामान्य व्यक्ति को पिछड़ी दिखाकर बना दिया गया। इस पर चुनाव अधिकारी ने माना कि गलत हुआ। जिस समय यह सब लोग मिलने गए थे, उस समय पर्यवेक्षक सुरेंद्र नरायन औड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, चंद्र प्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *