सावधान हो जाएं. ऐसा न हो कि दिवाली के पहले ही सेहत का दिवाला निकल जाए.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 October, 2024 07:59
- 119

दिवाली के त्योहार में मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई खरीदने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. ऐसा न हो कि दिवाली के पहले ही सेहत का दिवाला निकल जाए. मिठाई के बाजार में मीठे जहर के सौदागरों का काला खेल त्योहार शुरू होने के पहले ही शुरू हो चुका है. गोरखपुर में खाद्य विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी में भारी मात्रा में अपमिश्रित बर्फी और मिल्क केक बरामद किया है. स्टोर रूम से 25 क्विंटल एक्सपायरी मिठाइयों को बरामद करने के साथ गंदगी भी पाई गई है. टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेज दिया है.
Comments