सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर फुटा गुस्सा ।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 1 March, 2024 07:00
- 311

सादीपुर बनवोई मोजपुरा ( बुलंदशहर)
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर फुटा गुस्सा ।
मुकेश कुमार
विकास खण्ड ऊंचागांव छेत्र के गांव सादीपुर बनवोई मोजपुरा में हो रहे सड़क निर्माण को लेकर दिन ब्रस्पतिवार को लोगों में गुस्सा फूट गया। सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ प्रदर्शन किया। दौलतपुर से लेकर मोजपूरा तक लंबे समय से सड़क छतिग्रस्त पड़ी हुई थी। बारिश के दिनो में लोगों को कीचड़ अटी सड़क से गुजरना पड़ता था। इसी बीच पीडब्ल्यूडी की ओर से दिन ब्रिस्पतिवार की सुबह सड़क का निर्माण शुरू कराया जा रहा था। तभी सड़क निर्माण के बीच मौके पर ,गजय भाटी, ज्ञानी, महास्य जी, वीरेंद्र भाटी, मुनेंद्र भाटी, जोगेंद्र भाटी, सोनू, राजवीर सिंह, विजेंद्र, सुंदर सिंह, अंकित, मच्चन सिंह, आदि ग्रामीण पोंछ गए। और उन्होंने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने जेई साहब पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी के ऊपर ही सड़क को बनाया जा रहा है। जो कि कुछ ही दिनों में छतिग्रस्त हो जाएगी। इसके अलावा सड़क निर्माण में जिन मानकों का पालन किया जाता हैं उनको भी पूरा नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को प्रेसानी होगी। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को उच्चित ढंग से बनाया जाए।
Comments