सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन की इलेक्शन श्री शाम लाल सिंगला जी, प्रेसिडिंग अफसर की देख रेख होगा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 16 March, 2024 23:16
- 127

चंडीगढ़
सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन की इलेक्शन श्री शाम लाल सिंगला जी, प्रेसिडिंग अफसर की देख रेख में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुई और शाम को ही 5.30 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया गया। श्री सुभाष चाँद अग्गरवाल जी को 555 वोट पड़े, सतनाम सिंह रंधावा जी को 285 वोट, और केवल 2 वोट रद्द किये गए। शीघ्र ही सुभाष अग्गरवाल जी अपनी सपोर्टिंग टीम बना कर काम शुरू कर देंगे। 2019 में आल इंडिया सीनियर सिटीजन्स कोन्फेडरशन ने चंडीगढ़ एसोसिएशन को पूरे भारत में अव्वल घोषित किया। समाजसेवा के अतिरिक्त हम दस फिजियोथेरेपी सेंटर भी चला रहे हैं। श्री कमलजीत पंछी के इलावा प्रोफेसर भटिआ का श्री इन्दर पूरी जी के सर्वेक्षण सराहनीय रहा। सुभाष अग्गरवाल भारत विकास केंद से कई वर्षों से सेवा युक्त हैं, उन्हें नयी ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।
विंग कमांडर तरसेम भारद्वाज
Comments