स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरियों को दवाएं एवं जांच करते हुए

स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरियों को दवाएं एवं जांच करते हुए

 मथुरा

स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरियों को दवाएं एवं जांच करते हुए

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किशोरियों को वितरित की गई आयरन फोलिक एसिड की दवाएं

मथुरा। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने अवगत कराया है कि बुधवार को विकास खण्ड मथुरा, फरह, गोवर्धन, चौमुहाँ, छाता, नन्दगाँव, बल्देव एवं राया के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद की किशोरियों को एनीमिया मुक्त सशक्त बनाने एवं मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी हेतु एक नई पहल के तहत मिशन सखी के नाम से एक विशेष कार्यक्रम चलाया गया।

           मिशन सखी अभियान दिनांक 27 फरवरी, 2024 से लेकर 10 मार्च 2024 तक पूरे जनपद में संचालित होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 11 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की किशोरियों की एनीमिया की जांच की गयी तथा उन्हें आयरन फोलिक एसिड की दवाएं वितरित की गयी तथा एक माह पश्चात इसका फॉलो अप भी किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों, परिवार नियोजन तथा गुड टच बैड टच की जानकारी भी दी गयी। जनपद के सभी विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा निर्धारित तिथियों पर न्याय पंचायत में जाकर बालिकाओं का एनीमिया टेस्ट किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *