समाज सुधारक , छत्रपति साहू जी महाराज का 150 वा जन्मदिवस मनाया गया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 June, 2024 19:37
- 89

हापुड़
समाज सुधारक , छत्रपति साहू जी महाराज का 150 वा जन्मदिवस मनाया गया
आदर्श नगर कॉलोनी, हापुड़ के बाबा साहेब डॉo आंबेडकर पुस्तकालय के प्रांगण में प्रतिनिधित्व के जनक , समाज सुधारक , छत्रपति साहू जी महाराज का 150 वा जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर असि. प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने बताया की शाहू जी महाराज कोल्हापुर विरासत के राजा थे उन्होंने महिलाओ की शिक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए और शोषित वंचित समाज को अपने राज में सबसे पहले 50% प्रतिनिधित्व देना का कार्य किया । साथ ही न्याय और समता को स्थापित करने पर जोर दिया था सविधान निर्माता बाबा साहेब को साथ सहयोग दिया । ऐसे न्यायप्रिय राजाओं को नमन करना चाइए और समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाइए इस मौके पर जितेंद्र कुमार, विकास वर्मा, हर्ष कुमार, हनी कुमार, मनीष कुमार और हृदेश कुमार आदि ने साहु महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया ।
Comments