स्काउट गाइड शिविर हुआ संपन्न
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 24 August, 2024 18:59
- 103

स्काउट गाइड शिविर हुआ संपन्न। ग्रेटर नोएडा।
छेदी सिंह इंटर कॉलेज, आकलपुर,म्याना में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न।शिविर का प्रारम्भ दिनांक 23/08/2024 को प्रधाननाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह,स्काउट ट्रेनर विकास कुमार(DTC Scout), कादिर खान एवम् गाइड ट्रेनर सुश्री कविता गौतम ने किया।23 अगस्त को प्रार्थना,नियम,झंडा गीत,प्राथमिक चिकित्सा,गांठ एवं बंधन के तथा स्काउट गाइड के इतिहास के विषय में बताया गया। 24 अगस्त को टेंट लगाया गया, जिसमें गाइड एवं स्काउट को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।समापन समारोह में जय सिंह भाटी ने एक मेधावी छात्र को 24 हजार रूपए का चेक प्रदान किये।
Comments