संजय टंडन ने होली मिलन कार्यक्रमो में लिया हिस्सा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 March, 2024 22:40
- 186

चंडीगढ़
संजय टंडन ने होली मिलन कार्यक्रमो में लिया हिस्सा
भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी व चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष संजय टंडन ने आज मिथिलांचल विकास सभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ द्वारा संपर्क केंद्र दशहरा ग्राउंड जीरकपुर में आयोजित रंगा रंग होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की पूर्वांचल क्षेत्र से जुड़े अपने पुराने मित्रों से मिलकर खुशी हुई। होली के त्यौहार की ये खूबी है की किसी भी तरह के मनमुटाव या गीले शिकवे होने पर भी उसे भुला कर एक बार फिर से प्यार मोहब्बत से मिल कर हम सब त्यौहार मनाते हैं। इस दौरान सभी आयोजकों को सफल आयोजन के लिए और पूर्वांचलवासियों से होली की शुभकामनाएं साँझा की। कृपानंद ठाकुर, गणेश झा व अन्य लोग भी साथ उपस्थित थे।
इसके अलावा बिहार परिषद् चंडीगढ़ द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 32-डी चंडीगढ़ में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत कर गायन मण्डली द्वारा प्रस्तुत होली गायन और फूलों की होली का आनंद उठाया। कार्यक्रम आयोजक उमा शंकर पांडेय अध्यक्ष, अमिताभ द्विवेदी महासचिव, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, अभय झा एवं क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे।
Comments