उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹3,300 करोड़ से अधिक के 148 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 28 February, 2024 08:13
- 189

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹3,300 करोड़ से अधिक के 148 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास तथा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज एवं कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ
सीएम योगी 64 निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
विभिन्न शासकीय भवनों का आज करेंगे लोकार्पण
3114 करोड़ से अधिक धनराशि की 84 परियोजनाएं
गृह विभाग के 84 शासकीय भवनों का लोकार्पण
प्रयागराज,कुशीनगर में 2 पर्यटक थानों का भी शुभांरम्भ
84 योजनाओं में 3 थाना प्रशासनिक भवन का शिलान्यास
6 थाना आवासीय भवन, 3 पुलिस चौकी का शिलान्यास
54 थानों पर हास्टल/बैरक व विवेचना कक्ष का शिलान्यास
Comments