संभल, उत्तर प्रदेश में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर को लेकर विवाद
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 31 December, 2024 18:11
- 80

संभल, उत्तर प्रदेश में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब हिंदू पक्ष ने शाही जामा मस्जिद के सामने मौजूद एक टीले को देवस्थान बताते हुए उस पर दावा किया है। कश्यप समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें यह कहा गया है कि यह टीला पहले हिंदू धर्मस्थान था और वहां पूजा-पाठ होती थी।
इस विवाद ने स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ा दिया है, जहां दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। प्रशासन इस मामले में शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।
इस प्रकार के धार्मिक विवाद सांप्रदायिक सौहार्द के लिए चुनौती बन सकते हैं, इसलिए प्रशासन और समुदायों के बीच संवाद से समाधान निकालना आवश्यक है।
Comments