रिमांड पर लिए गए अवनीश से साउथ जोन की पुलिस ने की छह घंटे पूछताछ, कबूले 12 वसूलीबाजों के नाम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 August, 2024 17:33
- 95

रिमांड पर लिए गए अवनीश से साउथ जोन की पुलिस ने की छह घंटे पूछताछ, कबूले 12 वसूलीबाजों के नाम
अवनीश दीक्षित ने पुलिस पूछताछ में 12 वसूलीबाजों के नाम कबूले हैं। पुलिस वसूलीबाजों के सत्यापन में जुटी है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
रिमांड पर लिए गए अवनीश दीक्षित से अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं। रविवार को साउथ जोन की पुलिस ने अवनीश से छह से ज्यादा पूछताछ की। इस दौरान अवनीश ने कई सवालों को टाल दिया। वसूली के सवाल पर उसने कहा कि मैं उतना बुरा नहीं, मुझसे भी बुरे बहुत सारे लोग यहां है। उसने 12 वसूलीबाजों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन नामों का सत्यापन कराए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अवनीश से उसकी विदेश यात्रा के बारे में पुलिस ने सवाल पूछे तो आरोपी ने जवाब दिया कि उसे याद नहीं कि उसने कहां से टिकट कराया और किसके साथ गया। पुलिस ने उससे फॉरच्युनर गाड़ी आदि को लेकर सवाल जवाब किए तो कहा कि उसे याद नहीं कि कब गाड़ी खरीदी गई। इसके बाद पुलिस ने अन्य मामलों में भी उससे सवाल किए।
वसूली के लिए खबरें बनाते और वायरल करते
टीम ने शराब ठेका संचालक से वसूली के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में भी सवाल किए। अवनीश ने करीब 12 वसूलीबाजों के नाम बताए। इनके बारे में उसने कहा कि सिर्फ वसूली करने के लिए खबरें बनाते और वायरल करते थे।
वह मेरा दोस्त है, समय खराब है तो हर कोई तहरीर दे रहा
अवनीश और उसकी पत्नी के खिलाफ किदवईनगर में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर देने वाले कारोबारी को लेकर पुलिस ने पूछताछ की। अवनीश ने कहा कि वह उसका दोस्त है। वर्तमान में समय खराब चल रहा तो हर कोई तहरीर दे रहा है। हालांकि उसने कहा कि उसके पास पूरे रिकाॅर्ड है कि पैसा क्यों और किस मद में लिया गया।
टीम ने पूछताछ की है। आरोपी ने ज्यादातर सवालों के गोलमोल जवाब दिए हैं। जो नाम उसने बताए हैं पुलिस उनका सत्यापन करेगी। उसमें सच्चाई निकलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - रविन्द्र कुमार, डीसीपी साउथ
Comments