पीड़िता ने पुत्र की सलामती के लिए गढ़ थाने में लगाई गुहार

पीड़िता ने पुत्र की सलामती के लिए गढ़ थाने में लगाई गुहार

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

 पीड़िता ने पुत्र की सलामती के लिए गढ़ थाने में लगाई गुहार 

गरीब विधवा पीड़िता नीरू शर्मा का नाबालिक पुत्र बासु शर्मा उन्नीस जून दिन के 11:00 बजे से लापता अभियुक्त साबिर अली पर शडयंत्र कर गायब करने का अंदेशा पीड़िता ने पुत्र की सलामती के लिए गढ़ थाने में लगाई गुहार गढ़मुक्तेश्वर तहसील के आदर्श नगर में रहने वाली गरीब विधवा अनपढ़ नीरू शर्मा पत्नी स्वर्गीय सोनू शर्मा की नाबालिक 15 वर्षीय पुत्री तनु शर्मा एवं 17 वर्षीय नाबालिक पुत्र वासु शर्मा को ग्राम लोई निवासी साबिर अली ने अपने प्रभाव में लेकर नमाज रमजान रखवाए एवं 2 वर्ष से तनु शर्मा से बलात्कार एवं गर्भपात भी कराया गया इसके उपरांत लोई ग्राम से करीब 6 माह पूर्व नीरू शर्मा अपनी माता के देहांत होने में अपने नाबालिक बच्चों को गढ़मुक्तेश्वर अपने भाई के पास ले आई जिसकी सारी व्यथा अपने बड़े भाई को सुनाई पुत्र बासु कुछ दिन के उपरांत मुजफ्फरनगर लोई गांव में वापस भाग गया परंतु नीरू अपनी नाबालिक पुत्री के साथ अपने भाई के पास ही रुक गई 3 मार्च 2025 की रात्रि को साबिर अली पुत्र सगीर अली निवासी लोई ग्राम जिला मुजफ्फरनगर अगवा कर कर जिसमें बड़ी मुश्किलों में संगठनों के दबाव में पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें जिसमें अभियुक्तों से सांठ गांठ कर मेडिकल में चिकित्सकों द्वारा 15 वर्ष की नाबालिक तनु को 18 वर्ष के समक्ष दिखा दिया गया इसके उपरांत विभिन्न हिंदू संगठनों में उबाल आ गया पुलिस ने हल्की धाराओं में साबिर अली को जमानत दे दी एक महा बाल सुधार गृह में नीरू का पुत्र रहने के उपरांत जब मां नीरू के पास आया तो उसने संपूर्ण आप बीती जिलाधिकारी हापुड़ को बताई एवं बताया कि साबिर अली ने 2 वर्ष से उसकी बहन के साथ बलात्कार किया गर्भपात भी कराया परंतु मेडिकल में कुछ भी दर्शाया नहीं गया पुनः मेडिकल की मांग करते-करते गरीब विधवा पीड़िता नीरू शर्मा थक गई पीड़ित के पुत्र बासु शर्मा ने साबिर अली के विरुद्ध जिलाधिकारी हापुड़ के समक्ष बयान दिए थे अब जबकि जांच पड़ताल का विषय चला हुआ है! नीरू शर्मा का नाबालिक पुत्र 17 वर्षीय बासु शर्मा 19 जून 2025 समय दिन के 11:00 बजे से लापता हो गया पीड़िता को ने गढ़ थाने में तहरीर दी साबिर अली ने शड्यंत्र कर उसके पुत्र को अगवा कर लिया क्योंकि उसके नाबालिक पुत्र वासु शर्मा ने साबिर अली की पोल पट्टी जिलाधिकारी के सामने खोल कर रख दी थी इसके संबंध में पीड़िता ने अपने पुत्र की सयकुशल वापसी के लिए गढ़ कोतवाली में पहुंचकर गुहार लगाई कि उसके पुत्र को सय कुशल वापसी करवाने की गुहार लगाई!

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *