पत्रकारों को अपनी भूमिका पर खरा उतरना होगाःवर्मा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 19 April, 2025 22:11
- 34

पत्रकारों को अपनी भूमिका पर खरा उतरना होगाःवर्मा
-पत्रकारों का दायित्व विशेष महत्वपूर्णःअवधेंद्र वर्मा
-ज्ञान पत्रकारिता की आवश्यक शर्तःविनोद उपाध्याय
-श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ
बस्ती। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के बस्ती शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह और परिचय पत्र का वितरण जिलाध्यक्ष डा. वीके वर्मा के संयोजन में किया गया। डा. वर्मा ने कहा कि पत्रकारों के पास यूनियन का परिचय पत्र होना आवश्यक है जिससे वे अपने दायित्वों का पालन निष्ठापूर्वक कर सके। पदाधिकारियों ने जो शपथ लिया है उसका पालन करें जिससे पत्रकारिता की गौरव गरिमा बनी रहे। पत्रकारिता के अपने दायित्व हैं, पत्रकारों को इस भूमिका पर खरा उतरना होगा। वे इस क्षेत्र की पवित्रता और विश्वास को बचाये बनाये रखने में योगदान दें।
पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते हुये प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा ने कहा कि पत्रकारों का दायित्व विशेष महत्वपूर्ण है। जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा, संरक्षक डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ राकेश गिरी महामंत्री, जितेन्द्र यादव ‘जीत’ कोषाध्यक्ष, अरूण कुमार, अजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, रितिक कुमार सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश कुमार पाण्डेय, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, बबुन्दर यादव, लवकुश यादव, अमन खान, सरताज आलम, दीपक द्विवेदी, देवेन्द्र पाण्डेय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव आदि को शपथ दिलाया गया। संरक्षक डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि ज्ञान पत्रकारिता की आवश्यक शर्त है। निरन्तर अध्ययन आवश्यक है। जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पत्रकारों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाय। कार्यक्रम में लवकुश सिंह, राकेश तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय, राम विलास कसौधन, फैय्याज, अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्री प्रकाश गुप्ता, मो. कलीम, मो. रिजवान, सुमित जायसवाल, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, कपीश मिश्र, अनूप मिश्र, आशुतोष नारायण मिश्र, शिवेश शुक्ल, जितेन्द्र कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, अमर सोनी, अनिल पाण्डेय, अखिलेश कुमार यादव, शकील खान, सन्तोष कुमार, मो. आलम, दिनेश मिश्र, डा. हेमन्त पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, जय प्रकाश गोस्वामी, इन्द्रभूषण, राम वेलास आदि उपस्थित रहे।
Comments