पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस ने कहा कि जरूरत पड़े तो पुलिस कमिश्नर को हटाया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 9 September, 2024 11:07
- 258
पश्चिम बंगाल सरकार आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की परियोजनाओं और नागरिक केंद्रित सेवाओं पर बात होगी. इस बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सीएम ममता को आदेश दिया कि वह इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर बात करें. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस ने कहा कि जरूरत पड़े तो पुलिस कमिश्नर को हटाया जाए, क्योंकि उनके खिलाफ बहुत शिकायतें आ रही हैं. राज्यपाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बंगाल सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती और राज्य में हो रही चिंताजनक घटनाओं पर चुप नहीं रह सकती.

Comments