प्रयागराज में महाकुंभ मेले के बीच अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में लगाई डुबकियां
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 15 January, 2025 19:18
- 81

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाई
इसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मां गंगा हरिद्वार से लेकर पश्चिम बंगाल तक बहती हैं और हर स्थान का अपना अलग महत्व है। उन्होंने महाकुंभ में शामिल होने के विषय पर कहा कि वह तब आएंगे जब मां गंगा उन्हें बुलाएंगी।
अखिलेश यादव ने महाकुंभ को हिंदू परंपरा का एक प्राचीन आयोजन बताते हुए कहा कि यह हजारों वर्षों से होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि साधु-संत, ऋषि-मुनि, जिन्हें हम आमतौर पर नहीं देख पाते, प्रयागराज में आकर पूजा-पाठ और तिथियों के अनुसार स्नान करते हैं। लोग संगम पर दान देने और विभिन्न आयोजनों में भाग लेने आते हैं। साधु-संतों के दर्शन से महाकुंभ की शोभा बढ़ती है और यह आयोजन एक विशेष अवसर प्रदान करता है।
Comments