प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 January, 2025 08:34
- 107

प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच, आयोजन को लेकर विवाद भी सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि महाकुंभ के आयोजन की 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।
इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि वक्फ बोर्ड साबित कर देता है कि यह संपत्ति उनकी है, तो उन्हें जमीन वापस दिलाई जाएगी। उनका यह बयान विवाद को शांत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Comments