प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी परंपरा को निभाते हुए
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 4 January, 2025 12:37
- 96

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी परंपरा को निभाते हुए इस बार भी अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने की पहल की है। यह 11वीं बार है जब पीएम मोदी ने दरगाह पर चादर भेजी है।
आज शाम प्रधानमंत्री ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को औपचारिक रूप से चादर सौंपी। इसके बाद इस चादर की तस्वीर सार्वजनिक की गई।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह शांति, सद्भाव और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यह परंपरा उनकी धार्मिक समर्पण और सांस्कृतिक समरसता की भावना को दर्शाती है। अब इस चादर को जल्द ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पेश किया जाएगा।
Comments