प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट्स
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 4 January, 2025 12:09
- 157

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। यह पहल प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत की गई है। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य हर भारतीय को पक्के घर का सपना पूरा करना है। उन्होंने अपनी प्राथमिकता देशवासियों को सशक्त बनाने पर रखते हुए कहा,
"मैंने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया, लेकिन पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक परिवारों को पक्का घर देने का सपना पूरा किया।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह चाहें तो अपने लिए 'शीशमहल' बना सकते थे, लेकिन उनका सपना हर भारतीय को पक्का घर देने का है। इस योजना का उद्देश्य देश में गरीब तबके के लोगों को बेहतर जीवन और सम्मानजनक आवास प्रदान करना है।
Comments