प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सोनमर्ग टनल (Z-Morh टनल) का उद्घाटन किया।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 13 January, 2025 22:58
- 121

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सोनमर्ग टनल (Z-Morh टनल) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री का यहां मौजूद होना इस बात का प्रमाण है कि देश की भलाई के खिलाफ काम करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते।" उन्होंने यह भी कहा कि सरहद पर शांति प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों का परिणाम है। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा कि लोगों ने चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कहीं भी धांधली नहीं हुई।
Comments