प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान 2022 में मिलेंगे सभी को मकान लेकिन लेकिन नहीं मिले अभी तक मकान चंडीगढ़ चार नंबर कॉलोनी के अंतर्गत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 March, 2024 22:59
- 187

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान 2022 में मिलेंगे सभी को मकान लेकिन लेकिन नहीं मिले अभी तक मकान चंडीगढ़ चार नंबर कॉलोनी के अंतर्गत
लोगों को अभी तक मकान नहीं मिला चंडीगढ़ चार नंबर कॉलोनी में सभी राजनीतिक पार्टियों गरीब जनता को सिर्फ गुमराह करती हैं चुनाव में किए गए वादे चुनाव जीतने के बाद सारे ,भूल जाते हैं ।यह आम जनता चार नंबर कॉलोनी का आरोप है समाज सेवक सुरेंद्र ठाकुर लगातार प्रयासरत हैं की चार नंबर कॉलोनी में जो लोग रह रहे थे उनको चंडीगढ़ प्रशासन जल्द मकान दे
लेकिन अफसोस भी है उत्तर प्रदेश एवं बिहार के जो भी व्यक्ति शासन प्रशासन में है उनकी सहायता नही करते उन्हें प्रयास करना चाहिए ताकि उन्हें मकान मिल सके।
Comments