पार्षद बुटेरला द्वारा ग्रीन बेल्ट सेक्टर 41 में "परगोला" का उद्घाटन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 15 March, 2024 20:15
- 128

चंडीगढ़,
पार्षद बुटेरला द्वारा ग्रीन बेल्ट सेक्टर 41 में "परगोला" का उद्घाटन
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 30 को हरा-भरा और सुंदर बनाने के चल रहे प्रयासों के तहत सेक्टर 41 की ग्रीन बेल्ट में लगाए गए "पेर्गोला" का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला ने किया। उद्घाटन से पहले अरदास भी की गई।
लोगों से बातचीत करते हुए पार्षद बुटेरला ने कहा कि वे अपने वार्ड वासियों को अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सेक्टर 41 की पूरी ग्रीन बैल्ट में करीब साढ़े 15 लाख रुपये की लागत से ऐसे दस पेर्गोलस लगाए जा रहे हैं। सैर के लिए आने वाले लोगों के लिए एक सुंदर और आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करने के लिए इन पेर्गोलस को फूलों व हरी-भरी बेलों से सजाया जाएगा।
पार्षद बुटेरला ने अपने वार्ड वासियों से वार्ड संख्या 30 को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा जे.ई. हरि मोहन, एस. ओ. संजीव कुमार, धनवंत सिंह, हरनाम सिंह, कमलजीत सिंह, राहुल गुप्ता, देविंदर छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह, सोनू बावा, प्रदीप मित्तल, गुरबख्श सिंह, चरणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, राकेश बाली, नवीन चावला, जगतार सिंह, बसरा, हैड्ड माली करम सिंह आदि भी मौजूद थे।
Comments