पैरासिटामॉल समेत 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 September, 2024 09:17
- 100

पैरासिटामॉल समेत 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. इनकी गुणवत्ता में कमी का मामला सामने आया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार, ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार. जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा.'
Comments