पाकिस्तानी अधिकारियों ने खुलासा किया कि.....
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 January, 2025 08:42
- 76

पाकिस्तान भले ही अपनी उपलब्धियों की प्रशंसा करता रहता हो, लेकिन उसकी अंतरराष्ट्रीय साख पर सवाल लगातार उठते रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तानी अधिकारियों ने खुलासा किया कि 24 घंटे के भीतर सात देशों से 258 पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रवक्ता ने बताया कि इनमें 14 के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट थे, जबकि 244 को आपातकालीन यात्रा दस्तावेजों के आधार पर वापस भेजा गया।
इनमें से 16 निर्वासितों को कराची एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक की पहचान संदिग्ध पाई गई, जबकि बाकी को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। सऊदी अरब से निर्वासित नौ लोगों में से अधिकांश पेशेवर भिखारी थे। इनमें से दो को बिना परमिट के हज करते हुए पकड़ा गया था। इसके अलावा, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से कुछ लोग बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे, जबकि चार को ड्रग से जुड़े आरोपों के चलते निर्वासित किया गया।
चीन, कतर, इंडोनेशिया, साइप्रस, और नाइजीरिया से भी एक-एक पाकिस्तानी नागरिक को उनके देश से बाहर निकाल दिया गया है।
Comments