पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने साल 2025 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 4 January, 2025 12:19
- 82

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने साल 2025 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो साझा कर उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया।
अखिलेश यादव ने लिखा:
"जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वे युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं। ऐसे लोगों की सोच उनके वचनों और विनाशात्मक गतिविधियों में दिखाई देती है। गीत-संगीत की न तो कोई सरहद होती है और न ही कोई बाड़ा!"
यह बयान उन आलोचनाओं के जवाब में आया है, जो दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उठ रही थीं। अखिलेश यादव के इस बयान को युवाओं और कला की स्वतंत्रता के समर्थन में देखा जा रहा है।
Comments