नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव की तारीख की आज चुनाव आयोग ने विधिवत घोषणा कर दी है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 7 January, 2025 22:51
- 138

नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव की तारीख की आज चुनाव आयोग ने विधिवत घोषणा कर दी है. इससे पहले से ही दिल्ली में चुनावी फिजा गरम हो गई थी. सबसे मजेदार नूराकुश्ती तब शुरू हुई जब विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग करने के इनकार कर दिया AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया और आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया. सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में कांग्रेस के अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसे बिना किसी कारण बताए रद्द कर दिया गया.
खबरों में कहा गया है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल पर अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित करने के लिए राजी किया. स्टालिन ने राहुल गांधी को फोन किया और फिर अजय माकन की प्रेस कांफ्रेंस को रोक दिया गया. इससे आम आदमी पार्टी राहत महसूस कर सकती है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति’ के बीच मुकाबला होगा और दावा किया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी.
दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ रहेगा. हम जरूर जीतेंगे.’
‘भाजपा पर गाली-गलौज का आरोप’
केजरीवाल और आप के अन्य नेता भाजपा पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुद्दों के बिना चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार रहने की अपील की और उन्हें पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया.
Comments