नेहरू युवा केंद्र बुलन्दशहर द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र बुलन्दशहर द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

ऊंचागांव । मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्रीय युवा सप्ताह- 2024 अंतर्गत मेरा युवा भारत विकसित भारत @2047 पर निबंध प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बुलन्दशहर( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित व जिला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार विकास खण्ड ऊंचागांव के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रवेश कुमार के नेतृत्व में स्टडी पॉइंट दा लाइब्रेरी संस्थान दौलतपुर कलां में किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत थीम "मेरा युवा भारत विकसित-भारत@2047" पर अपनें अपनें स्वयं हस्तलिखित लेख दर्शाया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में लाइब्रेरी संस्थापक योगेंद्र कुमार व चंचल कुमार रहें साथ ही अथितियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को रखा। इस अवसर पर लाइब्रेरी संस्था के संस्थापक योगेंद्र कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का सम्मान करने और देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया था। इसलिए हम सभी इस कड़ी में राष्ट्रीय युवा सप्ताह-अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता कार्यक्रम में उन्हें याद कर रहे हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के शिक्षाओं पर विचार करने और उन्हें अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रोत्साहित करने की क्षमता में निहित है। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति के विकास पर उनका जोर आधुनिक युवाओं के आंकाक्षाओं के अनुरूप है जो तेजी से बदलती दुनिया में अपना प्रभाव दिखा रही है। प्रवेश कुमार ने कहा नेहरू युवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगे लाना है। प्रतियोगिता कार्यक्रम में युवा पीढ़ियां को देश का कर्णधार बताया और कहां कि युवाओं को आज के समय में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य कार्यों में आगे आने की जरूरत है। निबन्ध प्रतियोगिता में विपिन कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय तथा तृतीय नीरज कुमार रहें सभी विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम सयोंजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रवेश कुमार,कार्यक्रम अध्यक्ष अनवर प्रधान व अतिथि पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुंदर सिंह तथा निर्णायक मण्डल सदस्य योगेंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित कर साथ ही सभी युवाओं को मतदाता जागरूकता अभियान 2024 की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विनोद कुमार, चंचल कुमार, प्रशांत पाल, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, राहुल, नोरतन, वीरेंद्र ,सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *