मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर का गलत रिपोर्ट देने का कारनामा फिर आया सामने
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 25 June, 2024 19:08
- 219

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़
मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर का गलत रिपोर्ट देने का कारनामा फिर आया सामने
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर मरीज के जीवन से खिलवाड़ करने के साथ गलत रिपोर्ट देने को लेकर पूर्व में भी सुर्खियों में रहा है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई थी। लेकिन फिर दोबारा से यह अल्ट्रासाउंड सेंटर अपनी रिपोर्ट देने को लेकर सुर्खियों में आया है।
सूत्रों की माने तो इस अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक पर स्वास्थ्य विभाग की सरपरस्ती का हाथ बताया जा रहा है। क्योंकि पूर्व में भी कार्रवाई होने के उपरांत अल्ट्रासाउंड सेंटर बराबर संचालित किया जा रहा है। जिसके चलते बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक मरीज के द्वारा जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट में नॉर्मल बताया गया। वही इस मरीज ने दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर दोबारा से जांच कराई तो रिपोर्ट में मरीज को परेशानी दर्शाया गया है। वही मामले की सूचना मिलने पर डिप्टी सीएमओ दिनेश भारती ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने की कार्यवाही की है।
Comments