मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद पुलिस अभियान चला रही है और अवैध रूप से फ्लैशर बत्ती गाड़ियों से हटवा रही है और हूटर भी उतरवा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद पुलिस अभियान चला रही है और अवैध रूप से फ्लैशर बत्ती गाड़ियों से हटवा रही है और हूटर भी उतरवा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद पुलिस अभियान चला रही है और अवैध रूप से फ्लैशर बत्ती गाड़ियों से हटवा रही है और हूटर भी उतरवा रही है।

कई जिलों में बकायदा अभियान चल रहा है। इस अभियान के चपेट में आ रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी और जनपदों में तैनात जूनियर और सीनियर पीसीएस, जूनियर IAS भी। 

अन्य आपात सेवाओं जैसे मेडिकल सर्विसेस से सीएमओ इत्यादि की बत्ती उतरवाई जा रही है। ये काम पुलिस वाले बहुत मन से कर रहे हैं। 

एक नायब तहसीलदार अपनी प्रेगनेंट पत्नी को लेकर जा रहा था तो पुलिस ने बत्ती हटवाई और चालान काट दिया।

मिर्जापुर में अपर जिलाधिकारी की बत्ती बीच सड़क उतार ली पुलिस ने। 

सहारनपुर में तैनात महिला SDM का CO ने हूटर उतरवा दिया है

कासगंज में तैनात SDM का भी हूटर पुलिस ने उतरवा दिया है।

इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों में पुलिस का बर्ताव के प्रति रोष है। वो अपने अपने ग्रुप पर नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। 

जिलों में पुलिस और प्रशासन की अदावत में ये नया मामला जुड़ गया है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *