महाकुंभ में आए हिंदुओं को स्वामी यति नरसिंहानंद ने दी नसीहत,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 13 January, 2025 23:21
- 78

महाकुंभ में आए हिंदुओं को स्वामी यति नरसिंहानंद ने दी नसीहत, प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के चर्चित महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने आबादी बढ़ाने के लिए हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है. नरसिंहानंद ने महाकुंभ में आए हिंदुओं से कम से कम 4 से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि मुसलमानो की आबादी तेजी से बढ़ रही है और हिंदुओं की आबादी घट रही है. ऐसे में हिंदुओं को भी परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. स्वामी यति नरसिंहानंद का कहना है कि भारत में मुसलमानो की वजह से हिंदू आबादी को खतरा हो रहा है
इसके अलावा स्वामी यति नरसिंहानंद ने 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में संत संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है . इस कार्यक्रम में तमाम अखाड़े के महामंडलेश्वरों और दूसरे संत महात्माओं को बुलाया जाएगा. मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाए जाने पर भी बोले यति नरसिंहानंद
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सनातन वैदिक राष्ट्र बनाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. एक ऐसा राष्ट्र बनाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी जहां सिर्फ सनातन धर्मी ही हो और उन्हें डिस्टर्ब करने वाला कोई ना हो .इसी कार्यक्रम में जनसंख्या बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाए जाने पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी लेकिन इसके बावजूद वह हिंदू हैं और ऐसे में अगर उनकी मूर्ति लगाई जाती है तो कम से कम मैं उसका विरोध नहीं करूंगा.
बता दें महाकुंभ के सेक्टर 16 स्थित एक कैंप में सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई है.
Comments